सिवान जिले में बना एक सुंदर सा पार्क जिसका नाम राजेंद्र उद्यान है Siwan New Park

सिवान जिले में बना एक सुंदर सा पार्क जिसका नाम राजेंद्र उद्यान है

नगर परिषद के स्टाफ भारत कुमार राम बताते हैं कि यहां पर रंग-बिरंगे लाइट एवं तरह-तरह के बच्चों को खेलने के लिए झूले एवं व्यायाम करने के लिए तरह-तरह की जिम के समान यहां लगाए गए हैं जो कि आप सुबह में आकर अपना फिटनेस सही कर सकते हैं

सिवान न्यूज़

साल 2024 यानी कि नया साल का सिवान में रहने वाले जितने भी लोग हैं उन्हें एक नया तोहफा मिला यह तोहफा फिटनेस से जुड़ा हुआ है दरअसल सिवान में राजेंद्र पार्क शुरुआत हो गया है इस उद्यान में आने वाले लोगों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध कराई गई है यह पार्क बहुत ही लंबे समय से बंद था एवं बहुत दिन से इसमें काम चल रहा था एवं राजेंद्र उद्यान के शुरू होने से सभी लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है बेहतर व्यवस्था को चलते यह लोगों का पसंदीदा स्पॉट बनता हुआ नजर आ रहा है

सुंदर दृश्य का आनंद लेते हुए लोग राजेंद्र उद्यान में

सिवान के गोपालगंज मोड़ के पास स्थित राजेंद्र उद्यान पहले ही बनकर तैयार हो गया था इसमें सिर्फ देश के प्रथम राष्ट्रपति एवं देश रत्न हमारे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा नहीं लगी हुई थी एवं किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं थी इसी के चलते यह सूना सूना लगता था एवं नगर परिषद ने उद्यान का कायाकल्प करवाया हालांकि इस समय राजेंद्र उद्यान कई प्रकार के सुविधाओं से लैस हो चुका है यहां ओपन जिम बच्चों के लिए झूला मॉर्निंग वॉक या इवनिंग वॉक के लिए ट्रैक का निर्माण कराया क्या है एवं सुंदर-सुंदर फूल लगाए

इस पार्क में पेयजल की एवं शौचालय की भी सुविधा राजेंद्र उद्यान पार्क में सिर्फ खेलने और टहलने का ट्रैक नहीं बल्कि यहां आने वाले लोगों के लिए शुद्ध एवं स्वच्छ पानी एवं शौचालय की भी व्यवस्था की गई है साथ ही बैठने के लिए भेज भी लगाए गए हैं वह टहलने के लिए पथ वे भी है 

इस पर की एंट्री फीस ₹5 रखी गई है जो की

नगर परिषद के स्टाफ भारत कुमार राम बताते हैं कि पार्क के अंदर रंग बिरंगी लाइट लगाई गई है यहां फवारा भी है पर के अंदर बच्चों को खेलने के लिए विभिन्न प्रकार के झूले एवं कसरत करने के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरण लगाए गए हैं इस पार्क का जिकड़दार किया गया है इससे शहर वासियों का भी सुविधा मिलेगी लोग ₹5 देकर पार्क के अंदर मजा ले सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *