KDआईटीआई सिवान में भारत सरकार कौशल एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा निम्न कोर्सेस आवंटीत किए गए हैं

केडी आईटीआई सिवान में भारत सरकार कौशल एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा निम्न कोर्सेस आवंटीत किए गए हैं

।इस निःशुल्क योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार एवम स्कूल छोड़ चूके युवाओं को रोजगार परक कुशलता प्रदान कर रोजगार योग्य बनाना है जिससे युवा रोजगार एवं स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सके ।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत बहुत कम समय में निःशुल्क रोजगारपरक कोर्स करें और खुद को कुशल बनाए।

1. असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन > अवधि : तीन माह > शैक्षणिक योग्यता : 9th Pass> उम्र: 18 से 45 साल > उपलब्ध सीट: 60 (40% संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों के लिए आरक्षित)> नामांकन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024

2. फिटर फाब्रीकेशन >अवधि : तीन माह > शैक्षणिक योग्यता : 10th Pass> उम्र: 18 से 45 साल > उपलब्ध सीट: 30 (40% संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों के लिए आरक्षित)> नामांकन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024

3. सूर्य मित्र (सोलर पैनल इंस्टॉलर) अवधि : तीन माह > शैक्षणिक योग्यता : 10th Pass (10th +आईटीआई पास युवाओं को वरीयता दी जाएगी I)> उम्र: 18 से 45 साल > उपलब्ध सीट: 30 (40% संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों के लिए आरक्षित)> नामांकन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024

4. ब्यूटीशियन>अवधि : तीन माह > शैक्षणिक योग्यता : 8th Pass> उम्र: 18 से 45 साल > उपलब्ध सीट: 60 (40% संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों के लिए आरक्षित)> नामांकन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024

यह शॉर्ट टर्म कोर्स प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 Skill Hub Initiatives के अंतर्गत हैं और केडी आईटीआई के लिए भारत सरकार द्वारा चयनित है I हमसे जुड़े, पढ़े और आगे बढ़े।नामांकन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा।अतः पहले आए और पहले नामांकन पाए।नामांकन के लिए अवशयक

डॉक्युमेंट्स1.आधार कार्ड 2.आवास प्रमाण पत्र 3.फोटो 4.बैंक पासबुक5. शैक्षणिक मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट उपरोक्त सभी कोर्सेस कौशल विकास एवं उधमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संस्थान में चलाई जायेंगी इससे संबंधित सहायता और सर्टीफिकेट कोर्स कंपलीट होने के बाद कौशल विकास एवं उधमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी I vivo news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *